Friday, December 31, 2010

नए साल की ढेरों शुभकामनाएं...

मीडियाभारती वेब सॉल्युशन्स की ओर से नए साल की ढेरों शुभकामनाएं... आपके उपयोग के लिए साल के पहले महीने के कैलेंडर... सिर्फ आपके लिए... :)
--धर्मेंद्र कुमार

Tuesday, December 28, 2010

वे लौट के फिर ना आए...

धर्मेंद्र कुमार
आंखों में सपने लिए, घर से वे चल तो दिए लेकिन राहें उन्हें न जाने कहां ले गईं। घर-परिवार के लोग ढूंढ़ते रहे और बीते आठ महीनों से तो कोई संदेशा भी नहीं आया। आई तो उनमें से एक की लाश, एक बैरंग लिफाफे की तरह। लाश... लेने के लिए भी नियोक्ता कंपनी ने मांगे तीन लाख रुपये, पैसे थे नहीं... आखिर, लाश तो मिल गई लेकिन लग गए और दो महीने। अब अंतिम संस्कार करके घर में मां-बाप और बहन-भाई बैठे हैं, रो रहे हैं कि आखिर किस बुरी घड़ी में उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को शारजाह जाने की अनुमति दे दी।

ये कहानी उनमें से एक की है। बाकी और नौ घरों के चिराग हैं जिनके बारे में अभी कोई खबर नहीं है।

वलसाड के भूपेंद्र सिंह, जयपुर के विकास चौधरी, भूमराम रूंदला और रतिराम जाट (दोनों भाई), रांची के अमित कुमार, लुधियाना के जितेंद्र सिंह, भिवानी के विक्रम सिंह, रेवाड़ी के नरेंद्र कुमार, महाराष्ट्र के प्रकाश जाधव तथा अलीगढ़ के सरवन सिंह ने हैदराबाद के एक मर्चेंट नेवी प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लिया। कोर्स के दौरान ही ऑन बोर्ड ट्रेनिंग और नौकरी का वादा किए जाने के चलते इन छात्रों को एजेंटों के जरिए दुबई की बिन खादिम कंपनी के तेल वाहक जहाज अल वतूल पर तैनाती करा दी गई। युवकों ने अपने परिजनों को बताया था कि वे शारजाह से ईरान तेल के आयात-निर्यात करने वाले जहाज पर तैनात हैं।

माह फरवरी के अंतिम सप्ताह में ये लोग शारजाह के लिए रवाना हुए। अप्रैल तक ये लोग अपने परिजनों से संपर्क करते रहे। लेकिन यकायक यह सिलसिला बंद हो गया। घर के लोगों की चिंताएं बढ़ीं तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। सबसे पहले उन एजेंटों से बात की गई जिनके जरिए इन युवकों की तैनाती कराई गई थी। कुछ दिन तक ये एजेंट उन्हें आश्वासन देते रहे लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। इस दौरान इतना जरूर पता लगा कि अल वतूल जहाज को ईरानी कोस्टल गार्ड ने अपने कब्जे में ले लिया है।

ज्यादा छानबीन की गई तो पता चला कि जहाज रास्ता भटककर ईरानी सीमा में चला गया और जहाज पर तैनात सभी कर्मियों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई चारा न देख परिजनों ने बंदर अब्बास स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास से संपर्क किया। बार-बार फोन करने पर कार्रवाई का ‘आश्वासन’ मिला। लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ। युवकों में से एक भूपेंद्र सिंह के पिता राजेंद्र सिंह चौधरी और रूंदला बंधुओं के रिश्तेदारों ने भारत में ईरानी दूतावास और विदेश मंत्रालय से भी जानने की कोशिश की लेकिन नतीजा... वही ढाक के तीन पात।

15 मई को एक युवक सरवन सिंह की मौत हो गई तो परिजनों को कंपनी की ओर से इसकी खबर मिली और शव भेजने के लिए तीन लाख रुपये खर्चे के रूप में जमा करने की बात कही गई। सेवानिवृत फौजी पिता ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो 18 अगस्त को उसके शव को दिल्ली भेज दिया गया। जहां उसके परिजनों ने इसे प्राप्त कर लिया। इस मामले में जब ईरानी दूतावास से पता किया गया तो बताया गया कि सरवन की मौत हृदय गति रुक जाने से हुई। जबकि एजेंटों से मिली जानकारी के अनुसार इन युवकों को ईरानी कोस्ट गार्ड ने हिरासत में लिया था। ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर बताया गया कि जहाज पर समुद्री लुटेरों का हमला हुआ था जिसमें सरवन की मौत हुई। बहरहाल, सरवन के जिस्म पर चोट का कोई निशान न था।

सरवन के पिता भूरे सिंह की अपने बेटे से आखिरी बात 28 अप्रैल को हुई थी जिसमें उसने घर के लिए 40 हजार रुपये भेजने की बात कही थी।

इस घटना से अन्य युवकों के परिजनों की चिंताएं बढ़ गईं। संसाधनों के हिसाब से प्रयासों में और तेजी लाने की कोशिश की गई। अबू धाबी के भारतीय दूतावास में यहां के कामगारों की मदद में जुटे भारतीय कामगार संसाधन केंद्र (IWRC) से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी मिलने पर सूचना देने की बात कही।

अब सवाल यह है कि यदि किसी भारतीय के साथ विदेशों में कोई अनहोनी होती है तो इसमें उनके परिजनों की मदद के लिए कौन मौजूद है।

दूतावासों से संपर्क किया जाए तो जल्द कार्रवाई करने के 'सरकारी' जवाब मिलते हैं। विदेश मंत्रालय से बात की जाए तो वे दूतावास से संपर्क करने की बात कह देते हैं। एक दूसरे पर टोपी रखने का क्रम अनवरत चलता रहता है। निर्दोष भारतीयों के विदेशों में जाकर कहीं फंस जाने की स्थिति में भारत सरकार के पास क्या समाधान है।

इस बार सवाल 10 नवयुवकों का है। उनसे जुड़ी जिंदगियों का है। उन लोगों का है जिनके घर में उनके परिजन बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। हर फोन की आहट पर उन्हें लगता है कि जैसे उनके बेटे ने आवाज दी है...

Friday, December 03, 2010

कुछ 'बड़े' व 'बेहतर' घोटालों की नींव अगले साल...

धर्मेंद्र कुमार
साल 2010... हर साल की तरह कुछ अच्छी-बुरी यादें छोड़कर जाने को तैयार है। कॉमनवेल्थ और एशियाड जैसे खेल के मैदानों में भारतीय नौजवानों ने अच्छा प्रदर्शन करके और भारतीय बाजार ने दो साल की मंदी के बाद सही राह पकड़कर जहां अच्छी स्मृतियां छोड़ी वहीं एक के बाद एक कई घोटालों ने पटल पर आकर खुशियों का मजा किरकिरा कर दिया।

साल की शुरुआत में चीनी ने मुंह में मिठास के बजाय कड़वाहट घोली। चीनी के आयात को लेकर कृषि मंत्री शरद पवार पर उंगलियां उठीं। लेकिन उन्होंने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया और बढ़ी कीमतों के लिए बाजार को जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष ने संसद के अंदर और बाहर कई दिनों तक जोर लगाया। लेकिन आधा साल गुजरते-गुजरते चीनी के दाम फिर से गिरने लगे और लोग 'शांत' होने लगे। हां... इस दौरान कई लोग बहुत तेजी से अमीर हुए, ऐसा माना जाता है। बढ़ी कीमतों की असली वजह क्या थी... अब शायद न किसी को याद है और न जानने की जरूरत है।

आधा साल गुजरने के बाद सबका ध्यान कॉमनवेल्थ खेलों की ओर आ टिका। देश की राजधानी में कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए। तमाम फ्लाईओवर और सड़कों का निर्माण इस दौरान अपने अंतिम चरण में पहुंचा। खेलों से जुड़ी व्यवस्थाओं को संवारने में जमकर लापरवाहियां हुईं। धांधलियों के आरोप लगे। ये आरोप मंत्रियों पर लगे, खेल समिति पर भी लगे और अधिकारियों पर भी। केंद्र सरकार और दिल्ली राज्य सरकार की भी अच्छी छीछालेदारी हुई। इस दौरान एक-दो बार मेट्रो रेल की निर्माणाधीन लाइनों पर दुर्घटना हुईं और फुट ओवर ब्रिज भी गिरा। खैर, जैसे-तैसे खेल खत्म हुए और अव्यवस्थाओं के जिम्मेदार लोगों की 'खोज' शुरू हुई। एकदूसरे पर आरोप लगाने के बाद जांच समिति बिठा दी गई। जांच समिति पर भी सवाल उठे।

'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा' इस आश्वासन के साथ जांच जारी है। लेकिन अब साल का अंत होते-होते मामला कुछ ढीला सा पड़ता जा रहा है।

साल के दूसरे हिस्से में घोटालों के कई दूसरे मामले उभर कर आए। इनमें आदर्श सोसायटी मामला, कर्नाटक का जमीन मामला और सबका 'बाप' 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला रहा।

आदर्श सोसायटी घोटाला इसलिए आश्चर्यचकित करने वाला रहा क्योंकि इसमें नेताओं और मंत्रियों के अलावा सेना के कई बड़े अफसरों के दामन भी दागदार लगे। करगिल के शहीदों के लिए जो फ्लैट दिए जाने थे वे नेताओं और सेना के कुछ बड़े अधिकारियों के पास पहुंच गए। हल्ला मचा तो मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ा। उनकी दिवंगत 'सास' सहित कई दूसरे रिश्तेदारों के नाम पर भी फ्लैट इस सोसायटी में पंजीकृत थे। जांच समिति इस मामले की भी जांच कर रही है।

इन सब घोटालों में अब तक कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों के नेताओं पर आरोप लग रहे थे। लेकिन 'नेता-नेता मौसेरे भाई' हैं... ये सिद्ध किया कर्नाटक के जमीन आवंटन ने। प्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया येदियुरप्पा के लगभग हर रिश्तेदार के नाम सरकारी जमीन का मालिकाना हक निकल आया। इससे पहले के घोटालों पर जहां कांग्रेस की छीछालेदारी भाजपा सहित विपक्ष कर रहा था तो इस बार बारी कांग्रेस की थी। बात यहां तक पहुंची कि येदियुरप्पा की सरकार खतरे में पड़ गई। हालांकि भाजपा ने येदियुरप्पा को अभय दान दे दिया और उनकी सरकार बच गई। लेकिन भाजपा संसद में जिस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार की नाक में दम किए हुए थी, उसी मुद्दे पर उसे अपना चेहरा छुपाना मुश्किल हो गया। हमेशा की तरह जांच यहां भी जारी है।

साल खत्म होते-होते सभी घोटालों का 'बाप' उभरकर आया। ये था 2जी स्पेक्ट्रम मामला। पद से हटा दिए दूरसंचार मंत्री ए. राजा पर टेलीफोन कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटन में पारदर्शिता न बरतने का गंभीर आरोप लगा। उनपर आरोप लगा कि उन्होंने बहुत सस्ते दामों पर ये स्पेक्ट्रम टेलीफोन कंपनियों को देकर देश को चूना लगाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी माना कि जरूरी एहतियात नहीं बरते गए। लेकिन उनकी नाक के नीचे ये सब होता रहा।

हमारे देश में आजादी के बाद से ही घोटालों का एक लंबा इतिहास रहा है। कुछ दिन मामला गर्म रहता है। बाद में जांच समितियों के हाथों में मामला पहुंचने के बाद यकायक सब कुछ ठंडा पड़ने लगता है। लोगों की स्मृति कम होने की बात कही जाती रही है। कुछ हद तक यह सही भी है। इस साल के ताजा-ताजा कई घोटाले अपनी 'चमक' खोने लगे हैं। नए साल के चढ़ते खुमार के सहारे इन सभी घोटालों को भी भुला दिया जाएगा। हो सकता है अगले साल हम कुछ और 'बड़े' व 'बेहतर' घोटालों की नींव रखें।

Wednesday, September 29, 2010

'पहले क्यों नहीं बताया... डीलक्स वार्ड खाली है...चलिए फटाफट...!'

डॉक्टरों के साथ एक और अनुभव... डेंगू के संदेह के चलते 'हमारे' फैमिली डॉक्टर साब ने हमारी मम्मी को बड़े अस्पताल रैफर कर दिया। वहां मम्मी को लेकर पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साब ने कहा, '86,000 प्लेटलेट्स हैं इसीलिए आपके मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकता। शहर में डेंगू फैला हुआ है और बैड कम हैं। मानवता का तकाजा कहता है कि बैड के लिए पहला हक उस मरीज का है जिसके प्लेटलेट्स बहुत कम हैं और इसके लिए हमने 50 हजार का एक मानक रखा है। अत:  अपने मरीज को घर ले जाइए और जब... और ज्यादा प्लेटलेट्स गिरें तो ले आइएगा।
हम बाप-बेटे वापस किसी दूसरे अस्पताल को चलने को हुए तो उन्होंने हमें कोने में बुलाया... और पूछा... मेडिक्लेम है? हमने कहा... हां है... 'तो पहले क्यों नहीं बताया। आपके लिए तो डीलक्स वार्ड खाली है। चलिए फटाफट...'
मैं पीछे-पीछे हो लिया...

Wednesday, September 15, 2010

आफतों के साये में कॉमनवेल्थ खेल

धर्मेंद्र कुमार

कॉमनवेल्थ खेलों के शुरू होने में मुश्किल से दो हफ्ते का समय रह गया है। जब भी कोई बड़ा खेल या सांस्कृतिक आयोजन देश में होता है तो लोगों में दिल खोलकर उसमें अपनी भागेदारी निभाने की परंपरा रही है। इस बार मामला उल्टा है। अब ये तो नहीं कहा जा सकता कि सब लोग खेलों के विरोध में ही हैं। लेकिन ये भी सच है कि ज्यादातर लोगों में इसमें अपनी हिस्सेदारी को लेकर कोई खास उत्साह नहीं है।

सबसे पहले विरोध शुरू हुआ खेलों को लेकर हुए भ्रष्टाचार के 'खेल' को लेकर। विपक्ष के नेताओं ने बताया कि पक्ष के नेता अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। कौड़ियों के दाम की चीजें महंगे दामों में खरीदकर, कमीशन आदि खाकर पैसे बना रहे हैं। परतें खुलना शुरू हुईं तो खुलती ही चली गईं। एसी, वेंडिंग मशीनें, ट्रेड मिल आदि से लेकर छतरी तक खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में देरी और वहां भी पैसे खाने को लेकर काफी बातें हो रही हैं। हालांकि अभी जांच होगी। उसके बाद पता चलेगा कि कितनी सच्चाई है आरोपों में। लेकिन खेलों से पहले ये खेल शुरू हुआ। अभी पिछले हफ्ते तक चरम पर था। अभी कुछ ढीला हुआ है। फिलहाल, ऐसी खबरें भी आकर राहत दे जाती हैं कि तैयारियां लगभग पूरी हैं। जैसा कि खेल मंत्री साहब ने भी कहा था कि घर में लड़की की शादी से पहले सब ठीकठाक हो जाता है। शायद ऐसा ही हो।

एक-दो ठंडी हवा का झोंका आया ही था कि कुछ संगठनों ने अपनी मांगें रखते हुए कहा कि उनकी मांगें पूरी करो नहीं तो वे खेलों को नहीं होने देंगे। इनमें सबसे आगे रहा जाट समुदाय। उन्होंने अपने लिए आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को इससे जोड़ दिया। अभी सितंबर के आखिरी हफ्ते में अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर अदालत के फैसले को लेकर भी लोगों ने आशंका व्यक्त की कि इससे खेलों में व्यवधान पड़ सकता है। सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है। अदालत में फैसले को देरी से देने की अपीलें भी दायर किए जाने की खबरें हैं।

प्रशासन के ऊपर सबसे बड़ा दबाव दिल्ली को चलायमान बनाए रखने का है। इसके लिए उन्हें ट्रैफिक को संभालना है जो मामूली-मामूली वजहों से भी ठहर जाता है। खिलाड़ियों के लिए अलग से लेन रिजर्व रखी जा रही है। इसका फायदा वीआईपी को भी मिलेगा। अखबारों में कार पूलिंग करने और सार्वजनिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के विज्ञापन देकर अपीलें की जा रही हैं। इतना ही नहीं स्कूलों आदि की छुट्टियां भी की जा रही हैं ताकि सड़कों पर दबाव कम रहे। छोटी कंपनियों को खेलों के दौरान बंदी के निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे इनमें भी कुलबुलाहट होनी शुरू हो गई है।

आर्थिक मोर्चे से और भी कई शिकायतें आना शुरू हुई हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते लोगों में उत्साह गिरा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की बातें हवा होने लगी हैं। होटलों के आधे से ज्यादा कमरे खाली पड़े हैं। खुद दिल्लीवासी खेलों के दौरान बाहर जाकर छुट्टियां मनाने के कार्यक्रम बना रहे हैं।

सुरक्षा, स्वास्थ्य और मौसम की समस्याएं अलग से मुंह खोले बैठी हैं। सुरक्षा को लेकर कई बड़े खिलाड़ियों ने खेलों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। बारिश के पानी की सही निकासी न होने की वजह से मच्छर और फिर डेंगू के पैर पसारने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खड़ी हो गईं। ऊपर से इंद्रदेव की टेढ़ी निगाहें। मौसम विभाग ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि पुराने रिकॉर्डों के मुताबिक बारिश तो होनी ही है। अक्टूबर कभी सूखा गया ही नहीं।

इतनी सारी समस्याएं... घर में लड़की की शादी में तो नहीं होती... 'तिल का ताड़ बनाया जा रहा है...' ऐसा आयोजन समिति का कहना है। लेकिन शायद नहीं। तिल का ताड़ खुद उन्हीं का बनाया हुआ है। समय रहते तैयारियां शुरू की गई होतीं तो पता भी नहीं चलता और सारे प्रबंध हो चुके होते। लोगों को परेशानियां उठानी नहीं पड़ती। एक-एक कर सभी फ्लाईओवर बन जाते। सड़कों की मरम्मत हो जाती। देश की अर्थव्यवस्था को खेलों के आयोजन का पूरा लाभ मिलता। जब समय नजदीक आने लगा तो हाथ-पैर फूलने लगे हैं। हड़बड़ी में फैसले किए गए... नतीजा अराजकता का सा महौल। और, इन हड़बड़ियों का फायदा उठाने की जुगत में तैयार बैठे लोगों के लिए पूरा मौका।

खैर, अब जो भी हो ... अंतिम घड़ी आ चुकी है। ले-देकर तैयारियां पूरी होने को हैं। अब खिलाड़ियों की बारी है। देश के लिए खेलना हैं उन्हें। पदक जीतने हैं। उम्मीद करिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत लें। अगर हम चाहें तो इस आयोजन से सबक ले सकते हैं आगे के लिए...।

Thursday, September 09, 2010

रुपये का निशान...

रुपये के नए निशान का प्रयोग अब लगभग सब लोगों ने शुरू कर दिया है। कार्टूनिस्टों ने इसकी व्याख्या अपने-अपने नजरिए से की है। नई दिल्ली से बबलू चौधरी ने एक कार्टून भेजा है। आप एक नजर डालिए। कार्टूनिस्ट का नाम समझ नहीं आ रहा है, लेकिन व्याख्या दिल को छूती है...

---धर्मेंद्र कुमार


Monday, August 16, 2010

Kids Celebrate ‘Environment Day’ At Holy Child

Faridabad (India) (Mediabharti Syndication Service): ‘We are the world. We are the people who have to make this place, a better world to live in’ keeping this theme in mind the little ones of Holy Child Public School celebrated Environment Day. Through rhymes, songs and skits students tried to spread the message that the environment is dear to us and it is our duty to do all we can to protect it.
The thought that poly-bags are harmful for the environment was beautifully displayed in song and dance by the students.

They even gave the message of the usefulness of water and trees to man. The little ones also sang in praise of the beauty of nature. It was a very colorful programme with Rukmini, Sidhi, Yash, Divya and many more kids dressed as trees, flowers and fruits.

The Principal and Vice Principal graced the function. They appreciated the efforts put in by the children and the teachers.

Wednesday, August 11, 2010

यादों के फूल...

बहुत दिनों से एक कविता लिखना चाह रहा था लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद पता चला कि कविता लिखना दुनिया के मुश्किल कामों में से एक है। इसलिए अपनी एक कवयित्री मित्र को अपनी भावनाएं बताईं। उन्होंने आधे घंटे में निपटा दिया। कविता में वही सब है जो मैं सोच रहा था। मुझे बहुत बेहतरीन कविता लगी। भरोसा है आपको भी बढ़िया लगेगी। उन्होंने नाम देने के लिए मना किया है, इसलिए नाम नहीं बता रहा हूं...ये कविता उन्होंने मुझे तोहफे में दी है... धन्यवाद दोस्त... :)
---धर्मेंद्र कुमार


आज फिर आंखों में नमी है
दिल ने फिर ली अंगड़ाई है
आज फिर जज्बात बेकाबू हैं
आज फिर तेरी याद आई है

याद है आज भी मुझे
तेरी सांसों का हर मंजर
वो हंसना-हंसाना, वो रूठकर
मान जाना अक्सर

वो मेरे जीवन में तेरा
प्रकाशपुंज सा दीप्त होना
वो तेरे आने से हर जर्रा रोशन
और मेरी जिंदगी में लिप्त होना

वो मुश्किल पलों में
तेरा हाथों में हाथ
वो कामयाबी की पहली सीढ़ी
और हरदम तेरा साथ

वो जिंदगी का नया पन्ना
जीवन को जोड़ता एक और अध्याय
सूर्य का बेटी बनकर आना
असीम खुशियों का एक और पर्याय

वो संघर्ष के दिनों में भी
छिटककर बिखरी हुई चांदनी
वो दो परियों का आना
छिड़ती खुशियों की एक और रागिनी

पर क्या ये खुशियां सिर्फ मेरी थी
क्यूं चलते-चलते छोड़ दिया मेरा साथ
जब हर तूफान में बनी थी मेरी हमकदम
फिर ऐसे वक्त में क्यूं छुड़ा लिया अपना हाथ

बहुत टूटा, बहुत रोया
मायूस और तन्हा, बेबस और लाचार
खोकर तुझे जिंदगी से हार बैठा
तैयार नहीं था सहने को नियति का अत्याचार

रूठते ही तेरे
जैसे रूठ गई हर खुशी
सब कुछ खोता गया मैं
हर तरफ सिर्फ गम और मायूसी

जब साथ नहीं रहा तेरा
तो साथ छोड़ गई किस्मत
अकेले लड़ सकूं इन हालातों से
ऐसी कहां थी मुझमें हिम्मत

पर तुम मेरी ताकत, मेरी हिम्मत
मेरी प्रेरणा बनकर मुझमें जिंदा हो
ठान लिया मैंने, नहीं करूंगा कुछ ऐसा
जिस से कभी तुम मुझ पर शर्मिंदा हो

लड़खड़ाया, गिरा, फिर संभला
पर चलता गया मैं
हर तूफान को तेरी यादों के सहारे
सहता गया मैं

करम तेरे अच्छे तो किस्मत तेरी दासी
तू अक्सर कहा करती थी
आखिर सिद्ध कर दिया मैंने
तेरी ताकत जो मेरे साथ रहा करती थी

आते ही एक पल में तूने सारी जिंदगी संवार दी
और जाते ही दूसरे पल में जिंदगी उजाड़ दी
ना गिला है तुझसे, ना शिकायत कोई
क्योंकि उन दो पलों में मैंने अपनी जिंदगी गुजार दी

थोड़ा बदल गया हूं मैं
खुद को कामयाबी की ओर देखता हूं
इन परियों में आज भी जिंदा है तू
इनमें तेरा अक्श देखता हूं

फिर तेरी याद से रोशन
आंखों में दिये सजा रखे हैं
अपने आंसू की नमी से आज भी
फूल तेरी याद के ताजा रखे हैं

Thursday, June 24, 2010

Why Indians Get Attacked Abroad...

पिछले दिनों दुनिया के कई भागों में भारतीयों पर हमले होने की खबरें आईं। हिंदुस्तानियों की सबसे ज्यादा पिटाई ऑस्ट्रेलिया में हो रही है... कुछ खबरें न्यूजीलैंड और अमेरिका से आईं। एक-दो खबर जापान से भी आई। क्या वजह है यकायक बढ़े इन हमलों की। खासकर विश्वव्यापी मंदी के एक मुश्किल दौर के बाद... सैन फ्रांसिस्को से सुषमा खंडेलवाल ने ये कहानी भेजी है... एक वजह कहीं
यह तो नहीं... :)
---धर्मेंद्र कुमार
A nice one to laugh and feel proud too! WHY INDIANS GET ATTACKED ABROAD?

It was the first day of a school in USA and a new Indian student named Ansh entered the Third grade.

The teacher said, "Let's begin by reviewing some American History.

Who said 'Give me Liberty, or give me Death'?"

She saw a sea of blank faces, except for Ansh, who had his hand up: 'Patrick Henry, 1775' he said.

'Very good! Who said 'Government of the People, by the People, for the People, shall not perish from the Earth?''

Again, no response except from Ansh. 'Abraham Lincoln, 1863' said Ansh.

The teacher snapped at the class, 'Class, you should be ashamed. Ansh, who is new to our country, knows more about its history than you do.'

She heard a loud whisper: 'F**K the Indians,' 'Who said that?' she demanded. Ansh put his hand up. 'General Custer, 1862.'

At that point, a student in the back said, 'I'm gonna puke.'

The teacher glares around and asks 'All right! Now, who said that?' Again, Ansh says, 'George Bush to the Japanese Prime Minister, 1991.'

Now furious, another student yells, 'Oh yeah? Suck this!'

Ansh jumps out of his chair waving his hand and shouts to the teacher , 'Bill Clinton, to Monica Lewinsky,1997'. Now with almost mob hysteria someone said 'You little sh*t. If you say anything else, I'll kill you.' Ansh frantically yells at the top of his voice, ' Michael Jackson (RIP) to the child witnesses testifying against him- 2004.'

The teacher fainted. And as the class gathered around the teacher on the floor, someone said, 'Oh sh*t, we're screwed!' And Ansh said quietly, 'I think it was the American people, November 4th, 2008".(recession time)..... :)

Sunday, June 13, 2010

Boss Will Be Boss!

बॉस तो बॉस ही रहेंगे... कभी बदलेंगे नहीं... हम जब बॉस हो जाएंगे तो ऐसे ही...:)

बॉस और उसके मातहतों के बीच क्या रिश्ता हो... इस पर खूब बहस होती है। वास्तव में एक बॉस का काम अपने मातहतों में जिम्मेदारी का भाव जगाने का है। आदर्श स्थितियों में यदि कोई बॉस इस काम को कर लेता है तो वह 'सफल' कहलाता है। लेकिन इस आदर्श स्थिति को हासिल करना इतना आसान नहीं होता। कुछ बॉस इस स्थिति को पाने का प्रयास करते हैं... आगे बढ़ जाते हैं... उनकी बनती है टीम... उनका प्रदर्शन देखने लायक होता है।

लेकिन जो बचते हैं इससे... कुछ भी हासिल नहीं कर पाते हैं... न सफलता, न लोगों का साथ, न प्यार, न सम्मान... मिलता है तो बस अकेलापन, गालियां और ना जाने क्या-क्या। हां... कुछ तात्कालिक सफलताएं जरूर मिलती हैं। लेकिन ये नाकाफी होती हैं।

अपने अभी तक के बहुत छोटे से करियर में मैंने इस स्थिति से गुजरते हुए कई लोगों को देखा है। जिनकी ऑफिस में कभी तूती बोलती थी और बस उन्हीं की तूती बोलती थी... बाकी किसी को कुछ भी बोलने का अधिकार ही न था... रिटायरमेंट के बाद या नौकरी से निकाले जाने के बाद यह कहते सुने गए कि 'यार कभी आया करो घर पर... कुछ सुनेंगे... कुछ बोलेंगे...' और कोई नहीं पहुंचता उनके घर। जब तक ऑफिस में रहे तब तक उन्होंने किसी को कुछ भी बोलने नहीं दिया और जब ऑफिस से बाहर चले गए तो कोई उनसे कुछ बोलना नहीं चाहता।

इसके उलट कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिन्होंने कम से कम प्रयास किया एक अच्छा बॉस बनने का। ऐसे कोई तीन-चार लोगों को मैं जानता हूं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। उनमें से कुछ अभी रिटायर भी हुए हैं। लेकिन सिर्फ एक अदद नौकरी से। वे आज भी अपनी उसी टीम के साथ पत्रकारिता कर रहे हैं। और इसे वे अपनी जिंदगीभर की कमाई मानते हैं।

लेकिन यहां यह ध्यान रखना बड़ा जरूरी है कि हमारे साथ जो होता है उसके लिए हम खुद ही जिम्मेदार होते हैं कोई और नहीं... अगर कुछ मानकों को लेकर हम आगे बढ़ें तो आदर्श बॉस बना जा सकता है। इतना मुश्किल काम भी नहीं है...।

नई दिल्ली से सौरभ बंसल ने यह कार्टून भेजा है। मजे लेकर पढ़-देख सकते हैं।
--धर्मेंद्र कुमार

Thursday, June 10, 2010

तो हो जाएगी सब जगह बारिश...

धर्मेद्र कुमार
'बारिश वक्त से पहले ही हो रही है...' 'गर्मी वक्त से पहले ही जा रही है...' 'इस बार खट्टे रहेंगे आम...' 'ठंड के दिनों में ही पक रहे हैं आम...' ऐसी दो-चार कुछ और खबरें भी इस साल की शुरुआत में सुनने को मिलीं। इन खबरों पर पर्यावरणविदों के विचार और चिंताएं भी सुनीं। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही माहौल था। इस साल भी... और अगले साल भी कुछ दूसरी ऐसी ही खबरें कुछ दूसरे 'फलों' और 'वजहों' के बारे में सुनने को मिल सकती हैं।

पिछले साल इन खबरों पर कोई खास तबज्जो नहीं दी गई... शायद इस बार भी नहीं दी जा रही है... और इस बात की पूरी संभावना है कि अगले साल भी ऐसा ही कुछ... तथा 'अद्भुत' खबरों के रूप में इन खबरों को पेश कर दिया जाएगा।

अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान नदियों को आपस में जोड़ने के बारे में कुछ प्रस्ताव आए थे। नदियों को नहरों के द्वारा जोड़ा जाना था... और इसकी वजह थी बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव। इसके पक्ष और विपक्ष में कई तरह के मत सामने आए। हालांकि अब इस प्रस्ताव पर कोई काम नहीं हो रहा है लेकिन इसका एक समझदारीभरा उपयोग शुरू में दी गई खबरों की 'हेडिंग' को सुनने से बचने में किया जा सकता है।

पंजाब में सुल्तानपुर के निकट हरिके बराज से निकाली गई करीब 650 किमी लंबी इंदिरा गांधी नहर के प्रयोग से प्रेरणा ली जा सकती है। पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों तथा मुख्यतया राजस्थान के जैसलमेर से होकर जाने वाली इस नहर की वजह से कई मौसमी परिवर्तन देखने को मिले हैं। नहर के दोनों ओर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है। इससे न केवल वहां बारिश के रंग-ढंग बदल गए हैं बल्कि दैनिक जीवन में वहां खुशहाली भी बढ़ी है। जैसलमेर का यह इलाका अपनी रेगिस्तानी प्रकृति के लिए मशहूर है। लेकिन अब नजारा बदल गया है। इस नहर के बनने से पिछले दो साल के दौरान मानसून के रास्ते में बदलाव देखा गया है। सघन हरियाली की ओर मानसून आकर्षित हुआ है और इस वजह से उत्तरी भारत के इलाकों में बारिश कम दर्ज की गई है। जबकि इंदिरा गांधी नहर जिन इलाकों से होकर गुजरती है वहां बारिश में बढ़ोतरी देखी गई है। इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में कम बारिश के लिए कुछ पर्यावरणविद् इस नहर को 'जिम्मेदार' ठहरा रहे हैं।

जहां पहले बारिश नहीं होती थी या कम होती थी वहां अब खूब और समय से पहले ही हो रही है। और, मानसून के उस ओर दिशा ले लेने से जहां पूर्व में ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही थी वहां अब यह कुछ कम हो गई है। मौसम में बदलाव की वजह कई हैं। लेकिन यह भी एक प्रमुख वजह है।

मौसम विभाग के आकड़े देखें तो यह नजर आता है। रेगिस्तानी जैसलमेर में इंदिरा गांधी नहर के चलते इस इलाके के करीब 6800 वर्ग किमी क्षेत्रफल में सिंचाई के साधन बढ़े, हरियाली बढ़ी, खासकर नहर के किनारे किए गए वृक्षारोपण से... इससे मानसून का खिंचाव उधर बढ़ा। इसे अच्छा माना जा सकता है। इस प्रयोग को देशभर में दोहराया जा सकता है। सब जगह समय से बारिश हो सकती है। सरकार को जरूरत है इस ओर ध्यान देने की... इस मॉडल को अपनाने की। इसको लेकर कुछ पर्यावरणविदों ने चिंता जताई थी कि इससे मानसून गड़बड़ा सकता है। वे सही हो सकते हैं... लेकिन नदियों, नहरों और तालाबों को जोड़ने के लिए बहुत ज्यादा आक्रामक रणनीति बनाने की भी जरूरत नहीं है। हम कह सकते हैं कि लाठी भी न टूटे और सांप भी मर जाए। इंदिरा गांधी नहर का प्रयोग कम से कम पिछले दो साल में सही साबित हुआ है... सही तरह से संतुलित योजना बनाई जानी चाहिए और मौसम की बदली चाल से प्रभावित क्षेत्रों पर खास ध्यान देते हुए ये प्रयोग दोहराए जाने चाहिए।

Friday, May 28, 2010

आगराटुडे.इन : नए रंग-रूप में

इंटरनेट पर बृज मंडल को एक प्रभावशाली उपस्थिति देने के उद्देश्य से बनाई गई आगराटुडे.इन को नए रंगरूप में आपके सामने पेश करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। नया संस्करण पहले की तुलना में कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर है। पिछले एक साल के दौरान आपके दिए गए लगभग सभी सुझावों को हमने इस नए संस्करण में शामिल करने की कोशिश की है।

तीन साल पहले जब हमने इसी उद्देश्य के लिए आगरालाइव.इन को लॉन्च किया था तो यह अपने तरह की पहली कोशिश थी। आगराटुडे.इन के रूप में और बेहतर मंच स्थापित किए जाने के बाद हमें हमारे पाठकों का एक अच्छा प्रतिसाद मिला है।

बीते साल के दौरान, विचारों के आदान-प्रदान, रायशुमारी और सूचना मुहैया करने के अपने लक्ष्य में आगराटुडे.इन को कई सफलताएं हासिल हुईं।

आप में से कई पाठकों ने साल की शुरुआत में आयोजित किए गए सर्वश्रेष्ठ आगराइट के चयन में अपने वोटों द्वारा खास भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन से आगराटुडे.इन ने आगरा के ऑनलाइन इतिहास में एक विशिष्ट स्थान बनाया।

ऐसी ही कई अन्य सफलताओं से उत्साहित होकर हमने आगराटुडे.इन को एक नई शक्ल देने का फैसला किया। विषय सामग्री और तकनीकी उन्नयन के साथ हम फिर नए उत्साह के साथ आपके सामने हैं। इसे बरकरार रखने के लिए हमें पहले की तरह आपके प्रोत्साहन की लगातार जरूरत रहेगी।

मेरे साथी धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम ने एक बार फिर से नई चुनौतियों को स्वीकार कर इसे और अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाने का प्रयास किया है।

अब मैं जिक्र करूंगा आगराटुडे.इन में समाविष्ट उन नए तत्वों का जो पिछले संस्करण में नहीं थे।

शुरुआत करते हैं लोगो से... लोगो में बृज क्षेत्र के सांस्कृतिक और पारंपरिक तत्व को प्रमुखता से दर्शाया गया है। आगरा की पहचान ताज महल और मथुरा-वृंदावन की पहचान भगवान श्रीकृष्ण और राधा की छवियों को उभारा गया है।

पाठकों को सरल नेविगेशन मुहैया कराने के लिए तीन मीनू रखे गए हैं। पहले, मुख्य मीनू में सभी आवश्यक सेक्शन जैसे समाचार, संपादकीय, बृज के गौरव, विद्यार्थी कोना, पुस्तकेंपर्यटन आदि दिए गए हैं।

दूसरे मीनू में जाने-माने लेखकों के नियमित कॉलम रखे गए हैं। तीसरे मीनू में हमारे बारे में, विज्ञापन संबंधी सूचनाएं तथा निजता नीति आदि कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई है।

साइट के दायीं ओर गैलरी सेक्शन दिया गया है। इसमें फोटो गैलरी और कार्टून कॉर्नर को बारी-बारी से दिखाया जाएगा।

इसके ठीक नीचे नवीनतम समाचार, सबसे ज्यादा देखी गई विषय सामग्री, सूचनाएं और वर्गीकृत विज्ञापन रखे गए हैं।

बायीं ओर सबसे ऊपर साइट पर मौजूद सामग्री को ढूढने की व्यवस्था दी गई है।

साइट के मुख्य भाग में सबसे पहले मुख्य समाचार तथा साथ में चार अन्य समाचार रखे गए हैं। खास बात यह है कि इस बार पाठक रचना को पढ़ने के साथ-साथ उसे रेटिंग भी दे सकते हैं। इसके अलावा, रचना को पीडीएफ फॉर्मेट में देखा जा सकता है, उसका प्रिंट लिया जा सकता है, और यही नहीं इसे अपने दोस्तों को भेजा भी जा सकता है। प्रत्येक रचना के साथ उससे संबंधित अन्य रचनाओं के लिंक्स भी दिए जाएंगे। ताकि पाठक रचना से संबंधित अन्य मौजूद जानकारी हासिल कर सकें।

इसके अलावा चार और दूसरी खबरें होमपेज पर दिखाई गई हैं।

रजिस्टर्ड पाठकों को आने वाले समय में साइट के कुछ अन्य फीचर देखने को मिलेंगे। कंटेंट सिंडीकेशन के लिए RSS वर्जन 2.0 की सुविधा हमारे पाठकों को मिलेगी। इस सुविधा की मदद से आप साइट पर किसी भी अपडेट की जानकारी तुरंत अपने कंप्यूटर पर ले सकते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या फेसबुक प्रोफाइल पर साइट कंटेंट को तुरंत देख सकते हैं।

पाठकों द्वारा किसी खास विषय पर अपना मत देने के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके ठीक नीचे आप देख सकते हैं कि इस समय आपके साथ कितने पाठक साइट पर मौजूद हैं।

बहुत ज्यादा संख्या में विज्ञापनों से होने वाली परेशानी से बचने के लिए इसके लिए केवल तीन मॉड्यूल रखे गए हैं। सभी विज्ञापन इन्हीं मॉड्यूलों में दिखाए जाएंगे। और हां... पॉप अप विज्ञापन बिल्कुल भी नहीं...।

साइट के नए रंग रूप को आपके सामने लाने में करीब दो महीने की अथक मेहनत में मेरे कई दोस्तों ने मेरी अविस्मरणीय मदद की है। इस टीम का कुशल नेतृत्व धर्मेंद्र कुमार ने किया। साइट की आकार रचना और डिजायनिंग में सहयोग सुनील कुमार सीरिज ने दिया है। लोगो और दूसरे बैनरों की रचना आरती वर्मा ने की है।

अंत में, मैं कहूंगा कि लोगों की विभिन्न रुचियों के विषय हम लगातार देते रहने का प्रयास हमेशा की तरह करते रहेंगे।

शुभकामनाओं सहित
बृज खंडेलवाल
संपादक
आगराटुडे.इन

Thursday, May 27, 2010

Introducing The New Avatar Of Agratoday.in

By Brij Khandelwal
It is a great pleasure to present you this new version of our news website for the whole of Braj Mandal, Agratoday.in, more attractive and user- friendly than the earlier version.

When we launched Agralive.in three years ago, it became a kind of trend setter. The rechristened Agratoday.in has surprised us with a committed following and continuous feedback from our visitors, clients and patrons who have found the platform useful and unique.

Indeed in terms of sharing ideas, opinions and information Agratoday.in has scored quite a few successes. On several occasions breaking news stories much in demand these days, have been widely appreciated.

Many of you may have participated in the end of the year unique poll for the most popular personality of Agra. The tremendous response through emails and SMSs helped popularize the site, which now is poised for a make-over to attract the younger set.

Many new features are being added. We would however continue to evolve and rediscover ourselves in this process of up-gradation. So if you have any ideas please let us know.

My colleague Dharmendra Kumar and his team do not want to rest on the laurels and be easily satisfied. He is now keen to take bigger challenges and incorporate some more innovative designing. He promises this will definitely be a very interesting and useful website in days to come. Needless to say, the contents will receive our full attention and we will not shy away from calling a spade a spade where public interest is involved.

The answer to the question why this website? First there are a whole lot of people of Agra origin spread all over the world. They are keen to know what is happening back home. Two, the mainstream newspapers do not always have the time and space for views and information that affect their commercial prospects. Here our website intends filling the gap.

Let me now tell you about the new features that have been incorporated to give it a new look and prove more useful for our valuable fans and users.

Let’s start from the logo. Logo gives the prominent impression of cultural and traditional aspect of Braj region. The identity of Agra, The Taj Mahal and of Mathura-Vrindavan, Lord Krishna and Radha appear on the logo.

For smooth navigation, there are three Menus on site one by one. First is Main Menu, which have Links for various sections as ‘News’, ‘Braj Ke Gaurav’, ‘Students’ Corner’, ‘Just Books’ ‘Editorial’ and ‘Tourism’. Second, the Special Menu, has various columns of famous columnists on various contemporary issues.
The third menu is for the legal and advertisement aspects of the website. It includes ‘About Us’, ‘Advertisement Enquiry’, ‘Privacy Policy’ and ‘Legal Disclaimer’ etc. On the right panel of the site, there is a ‘Gallery’ which includes ‘Photo Gallery’ and ‘Cartoon Corner’ one by one. Below this, there are ‘Latest News’, ‘Popular’ stories, ‘Information’ and ‘Classifieds’ are given.

On left panel, there is a ‘Search’ field, by which users can search older stories on the website.

In the main body of the website, the top story is being presented with four other stories. Four more stories’ links are also provided at the bottom. Visitors would now be able to rate stories according to their interests and judgments.

Besides it, the story can be seen in PDF format, print can be taken and even one can send the story to friends. Related stories links also would be provided with each story. There would be more features for registered users. If they register themselves at below left panel.

RSS 2.0 version is also available for the visitors. With this service you can get the regular updates on your desktop. Even, you can add this service to your blog or Facebook profile.

A Poll Question has also been added.

Below, you will find information on how many visitors are viewing the site with you. We have only three advertisement modules to ensure visitors don’t get irritated or inconvenienced. All the advertisements would be shown in these three modules one by one. And, strictly ‘No’ to pop ups.

Now, I would like to share with you how I have been helped by my team mates who have put in a lot of hard work and imagination. I would like to name some of my friends who helped me in launching of this new version. Dharmendra Kumar, of course, leads the team, Sunil Kumar Sirij suggested the layout, color combination and Aarti Verma designed the logo and other banners.

Finally, we are committed to only good taste and we respect the privacy of every individual who needs his own space for self-growth. Whatever is in public interest and of interest to our readers and surfers, will find space on this site.

Your comments are always a source of guidance and inspiration.

Thursday, May 06, 2010

अजनबी जो हमारे घर में घुस आया...

इस बार आगरा से बृज खंडेलवाल द्वारा भेजी गई एक रहस्यमयी कहानी... एक अजनबी जो हमारे घर में घुस आया... उसे हमने गले लगाया... यही नहीं, बाद में उसके परिवार ने भी हमारे घऱ में डेरा जमा लिया... हमने उन्हें भी गले लगाया... उनकी उन सब कारिस्तानियों के साथ जिन्हें हमारे घर में पसंद नहीं किया जाता था। लेकिन अब सभी घर के लोग उनकी इन सब बुरी आदतों से बड़ा प्यार करते हैं...  ये अजनबी आप के घर में भी घुस रहा है... :)
---धर्मेंद्र कुमार


The Ubiquitous Stranger In Our Home

A while ago, my Dad met a stranger who was new to our small town. From the beginning, Dad was fascinated with this enchanting newcomer and soon invited him to live with our family. The stranger was quickly accepted and was around from then on.

As I grew up, I never questioned his place in my family. In my young mind, he had a special niche. My parents were complementary instructors: Mom taught me good from evil, and Dad taught me to obey. But the stranger...he was our storyteller. He would keep us spellbound for hours on end with adventures, mysteries and comedies.

If I wanted to know anything about politics, history or science, he always knew the answers about the past, understood the present and even seemed able to predict the future! He took my family to the first major league ball game. He made me laugh, and he made me cry. The stranger never stopped talking, but Dad didn't seem to mind.

Sometimes, Mom would get up quietly while the rest of us were shushing each other to listen to what he had to say, and she would go to the kitchen for peace and quiet. (I wonder now if she ever prayed for the stranger to leave.)

Dad ruled our household with certain moral convictions, but the stranger never felt obligated to honor them. Profanity, for example, was not allowed in our home... Not from us, our friends or any visitors. Our longtime visitor, however, got away with four-letter words that burned my ears and made my dad squirm and my mother blush. My Dad didn't permit the liberal use of alcohol. But the stranger encouraged us to try it on a regular basis. He made cigarettes look cool, cigars manly and pipes distinguished.

He talked freely (much too freely!) about sex. His comments were sometimes blatant, sometimes suggestive, and generally embarrassing.

I now know that my early concepts about relationships were influenced strongly by the stranger. Time after time, he opposed the values of my parents, yet he was seldom rebuked... And NEVER asked to leave.

More than fifty years have passed since the stranger moved in with our family. He has blended right in and is not nearly as fascinating as he was at first. Still, if you could walk into my parents' den today, you would still find him sitting over in his corner, waiting for someone to listen to him talk and watch him draw his pictures.

Categorically, he destroyed all the moral values, ethics, love, time for each other and other good qualities we had in our family... whilst adding some unnoticeable quantity of positive stuff also, which any way we would have had even without him...

His name?...

We call him 'TV'

He has a wife now... We call her 'Computer.'

Their first child is "Cell Phone".

Second child is "iPod" and the third "iPad".

Wednesday, May 05, 2010

फिर से तैयार हो रहा है मास्टरजी का 'डंडा'!

मीडिया रेगुलेशन पर तमाम तरह की बातें चल रही हैं। टीवी न्यूज चैनलों पर प्राइम टाइम के दौरान बच्चों की परवाह किए बिना विवादास्पद स्टिंग ऑपरेशनों का प्रसारण तथा अखबारों में 'पेड न्यूज' का चलन सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनकर उभरे हैं। चेन्नई में ऐसी अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए पत्रकारिता शिक्षकों ने कमर कसी है। इस अभियान पर रोशनी डालती डी. सुरेश की एक रिपोर्ट मिली है ईमेल से... पढ़िए और देखिए जरा... कि क्या किया जा सकता है...

---धर्मेंद्र कुमार

Journalism Teachers Join Hands To Regulate Field

By D. Suresh Kumar

Concerned over the unregulated proliferation of academic courses in the field of journalism and mass communication, university and college teachers handling the subject in Tamil Nadu and Puducherry have come together as a collective group to press for its regulation.

Senior professors and faculty members from leading institutions including the University of Madras, Madurai Kamaraj University, Pondicherry University, Periyar University, Manonmaniam Sundaranar University and Anna University met in Chennai last month to form an Association of Communication Teachers (ACT TN & Pondy). One of the purposes of forming an association is to seek a professional regulatory body for communication education on the lines of the Medical Council of India and All India Council for Technical Education.

This body will also serve as a "media watchdog" to independently review media content in the wake of the recent controversy over private television channels beaming adult content' during prime time without cautioning viewers when disgraced godman Nithyananda was caught in a sex row.

"In Chennai alone nearly 30 institutions are offering media-related courses. Around 10-odd institutions in the districts have media programmes. However,there are no regulations to ensure that only qualified persons handle the subject. You have visual communication and electronic media courses, with little emphasis on communication, being included in the faculty of journalism. Our concern is that if under-qualified persons or those from irrelevant fields handle subjects it would jeopardise the employability of the student," said G. Ravindaran, president, ACT (TN & Pondy).

Since the media industry looks up to university departments as "suppliers of input" for its editorial department, the need for a tighter framework is felt. "We are not against encouraging more players in the field but we favour a strong regulatory framework since deterioration in quality of teaching has a bearing on the employability of the student," Ravindran, who also heads the department of journalism and communication, University of Madras, said.

A section of the journalism faculty is concerned about "rank outsiders" heading communication departments. For instance, a mechanical engineering professor heads the media sciences department at the Anna University (Chennai). "Communication field can benefit from a sociologist or anthropologist as a teacher but certainly not a mechanical engineer," quipped a journalism professor.

The ACT is also against launching fancy courses like BTech in Electronic Media and MBA in Journalism, which a couple of deemed universities are offering.

Tuesday, May 04, 2010

पत्रकारिता में करियर बनाना है... कैसे बनेगा!

पत्रकारिता में अपना करियर शुरू करने के इच्छुक कई लड़के, लड़कियां अक्सर ये सवाल पूछते रहते हैं कि कैसे शुरू करें... कब से शुरू करें... कहां से जरूरी पढ़ाई करें... कौनसा संस्थान बढ़िया है? कई बार, कहीं पर, मैं निरुत्तर हो जाता हूं कि इन्हें कौनसा संस्थान सुझाऊं। क्या पत्रकारिता पूरी तरह संस्थानों में ही सीखने का विषय है... या क्या व्यक्तित्व में कुछ मूलभूत गुण हों तो करियर में फायदा मिल सकता है?

जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब ज्यादातर स्थापित पत्रकार बिना किसी संस्थान में पत्रकारिता पढ़े ही नौकरियां कर रहे थे। तब हम जैसे संस्थानों से आए छात्रों को 'पढ़ा लिखा पत्रकार'  होने का ताना मारा जाता था। हालांकि बाद में उन्हीं तथाकथित 'अनपढ़' पत्रकारों ने पत्रकारिता संस्थानों में दाखिला भी लिया। अब पिछले 10 साल में कई चीजें बदल गई हैं। अब ऐसे 'अनपढ़' पत्रकार कम ही दिखते हैं।

खैर, पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश करने के संबंध में उठने वाले कई सवालों के जवाब मुझे चेन्नई से निर्मल दासन के इस लेख में मिले। पत्रकारिता में करियर बनाने के इच्छुक जनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। एक नजर डाल लीजिए... शुभकामनाएं
---धर्मेंद्र कुमार

Journalism After Plus Two

By Nirmaldasan

A seasoned journalist says that journalism can be taught in six months. Yet another experienced editor opines that it is premature to do journalism after +2. A professor of journalism asserts that a basic degree in the arts or sciences followed by Post Graduate Diploma in Journalism is the ideal mix for those who wish to choose journalism for a career. And my views are in complete agreement with theirs.

However, for those who are eager to straight away join B.A. in Journalism & Mass Communication, I think some guidance is necessary on some key factors.

First, choose the right educational institution. Any institute worth its salt will have a navigation-friendly website that is updated at regular intervals. The older the institution, the better it is; and if journalism is the only course taught there, it must be really good. Check the website for accreditation details, especially its validity period.

According to newspaper reports, many top institutions have not applied to NAAC for re-accreditation and have been advertising their courses with an expired accreditation certificate.

Parents and prospective students of journalism have a right to know the curriculum and syllabus before they join the course. Therefore, these documents must be on the website; if not, it is better for the applicants to go elsewhere. Equally important is infrastructure. Is there a television studio? A campus newspaper? A campus radio? A multimedia laboratory?

If you find that all these are fine, then you need to look at the faculty. Do they have industry experience? What are their qualifications? They may even have a doctoral degree. One must be cautious here because the Ph.D may not be in journalism. Since the media industry pays very well, it is quite difficult to get staff having both industry and academic experience. Find out whether the staff members have a masters degree in journalism. A newspaper report in the Times of India has revealed that the Department of Media Sciences is strangely headed by a mechanical engineer.

Today's world is driven by a media economy; therefore, it is not surprising if the candidates are carried away by the glossy promotional material. Think and think again. And ask this most important question: "Is this an academic institution or a business organization?" It may be a hard fact that privatized education is a business, yet you must insist on getting every rupee's worth. I hope you get high marks in +2 so that you do not have to bargain for a seat in any institution.

An institution may fail many of these tests and yet be Number One because of its illustrious alumni.

If the alumni of an institution have won recognition in journalism, then that institution is certainly the right place for you to do journalism after +2.

Friday, April 30, 2010

इंतेहा Self-Appraisal की!

दफ्तरों में Self-Appraisal का दौर हालांकि खत्म हो गया है लेकिन सलाह-मशविरा देने का काम जारी है। मार्च-अप्रैल-मई के महीनों के दौरान ऑफिस में होने वाली गपशप का विषय ज्यादातर यही होता है। नई दिल्ली से एनडीटीवीखबर.कॉम के संपादक विवेक रस्तोगी ने ये प्रसंग भेजा है। मुझे नहीं लगता कि अपना इस तरह से मूल्यांकन करना आसान है... लेकिन एक बार प्रयास कर लेने में क्या हर्ज है। अगर असफल भी हो जाएं तो कम से कम इसे पढ़ लेने में क्या हर्ज है... :)
---धर्मेंद्र कुमार
A little boy went to a telephone booth, which was at the cash counter of a store and dialed a number...

The store-owner observed and listened to the conversation...

Boy: "Lady, Can you give me the job of cutting your lawn...?"

Woman (at the other end of the phone line): "I already have someone to cut my lawn..."

Boy: "Lady, I will cut your lawn for half the price than the person who cuts your lawn now..."

Woman: "I'm very satisfied with the person who is presently cutting my lawn..."

Boy (with more perseverance): "Lady, I'll even sweep the floor and the stairs of your house for free..."

Woman: "No, thank you..."

With a smile on his face, the little boy replaced the receiver...

The store-owner, who was listening to all this, walked over to the boy and said, "Son... I like your attitude; and I like that positive spirit of yours and would like to offer you a job..."

Boy: "No thanks, sir..."

Store Owner: "But you were really pleading for one..."

Boy: "No Sir, I was just checking my performance at the job I already have... I am the one who is working for that lady I was talking to..."

This is called "Self Appraisal..."

Friday, April 09, 2010

जाने कब उबर पाएंगे हम...

देश की आजादी को 60 से ज्यादा साल हो गए हैं। इस दौरान देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। लगभग सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास सा दिखता है। शहरों में खूब आपाधापी बढ़ी है। सड़कों पर लंबी और छोटी कारें खूब दिखती हैं। इस सब को देखकर कहीं अहसास होता है कि खूब उन्नति कर रही हैं हमारी पीढ़ियां... लेकिन यह सिर्फ एक उजला पक्ष है... जरा उधर देखें... जहां ये रोशनी नहीं पहुंची है। गांवों में न बिजली पहुंच पा रही है न पीने के पानी की कोई बढ़िया व्यवस्था है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं जबकि हमारे ज्यादातर प्रतिनिधि इन्हीं जगहों से चुनकर आते हैं। देश की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान देने वाले कृषि क्षेत्र की दशा और दिशा चिंताजनक है। देश के कई हिस्सों में किसान अपना कर्जा न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

जाने कब उबर पाएंगे हम लोग इस सबसे... ऐसे माहौल से व्यथित अम्बरीष श्रीवास्तव की यह कविता है। आगरा से बृज खंडेलवाल ने भेजी है... पढ़ लीजिए...

--- धर्मेंद्र कुमार
बदन उघारा दीखता, मिला पीठ में पेट।
भोले-भाले कृषक को, ये ही मिलती भेंट।।


खाद-बीज महंगा हुआ, महंगा हुआ लगान।
तेल-सिंचाई सब बढ़ा, संकट में हैं प्राण।।

महंगाई बढ़ती गई, सब कुछ पहुंचा दूर।
सस्ते में अपनी उपज, बेचे वो मजबूर।।


रातों को भी जागता, कृषि का चौकीदार।
भूखा उसका पेट तक, साधन से लाचार।।


हमें अन्न वो दे रहा, खुद भूखा ही सोय।
लाइन में भी वो लगे, खाद वास्ते रोय।।


अदालतों के जाल में, फंस कर होता तंग।
खेत-मेंड़ महसूस हो, जैसे सरहद जंग।।


ब्याहन को पुत्री भई, कर्जा लीया लाद।
बंजर सी खेती पड़ीं, कैसे आए खाद।।


धमकी साहूकार दे, डपटे चौकीदार।
आहत लगे किसान अब, जीवन है बेकार।।


सुख-सम्पति कुछ है नहीं, ना कोई व्यापार।
कर्ज चुकाने के लिए, कर्जे की दरकार।।


गिरवीं उसका खेत है, गिरवीं सब घर-बार।
नियति उसकी मौत सी, करे कौन उद्धार।।


मजदूरी मिलती नहीं, गया आँख का नूर।
आत्महत्या वो करे, हो करके मजबूर।।


उसको ठगते हैं सभी, कृषि के ठेकेदार।
मौज मनाते बिचौलिए, शामिल सब मक्कार।।


कृषक के श्रम से जिएं, शासक रंक फ़कीर।
परन्तु हाय उसी की, फूटी है तकदीर।।


हम है कितने स्वार्थी, काटें सबके कान।
मंतव्य पूरा हो रहा, क्यों दें उस पर ध्यान।।


कृषि प्रधान स्वदेश में, बढ़ता भ्रष्ठाचार।
यदि चाहो कल्याण अब, हो आचार विचार।।

Saturday, March 27, 2010

"इससे बेहतर क्या होता है?"

दफ्तरों में केआरए (Key Result Area) और अप्रेजलों का दौर है। बहुत से लोग बड़ी मेहनत कर रहे हैं इन दिनों... अपने बॉस की नजरों में आने के लिए...। खूब 'काम' कर रहे हैं। और, अपने मातहतों से खूब काम ले रहे हैं। मातहत भी कोई कमी नहीं छोड़ने का 'प्रयास' कर रहे हैं।
लेकिन, उनका क्या, जो सालभर सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही करते हैं..., वे परेशान हैं...। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि और 'बेहतर' वे क्या करें... वे तो रोज ही बेहतर करते हैं। तो! ...तो, उनकी वजह से दफ्तर के माहौल में तनाव है... जब उनका बॉस उनसे और ज्यादा की उम्मीद करता है तो वह 'फट' पड़ता है। वह सवाल पूछ बैठता है..."इससे बेहतर क्या होता है?" और इसका जवाब उस बॉस के पास नहीं होता। वह बस बड़बड़ाता रह जाता है... :)
पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई वाकये मैंने सुने और देखें हैं। दरअसल, यह धारणा बन गई है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में कैसा प्रदर्शन करते हैं..., इससे कोई फर्क नहीं पड़ता... बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि आपका बॉस आपको पसंद करता है कि नहीं। पता नहीं, कितना सच है ये... नई दिल्ली के नजफगढ़ से अजय सिंह ने यह कहानी भेजी है... पढ़िए जरा...
--धर्मेंद्र कुमार

It's a fine sunny day in the forest and a rabbit is sitting outside his burrow, tippy-tapping on his typewriter. Along comes a fox, out for a walk.

Fox: "What are you working on?"

Rabbit: "My thesis."

Fox: "Hmm... What is it about?"

Rabbit: "Oh, I'm writing about how rabbits eat foxes."

Fox: "That's ridiculous! Any fool knows that rabbits don't eat foxes!"

Rabbit: "Come with me and I'll show you!"

They both disappear into the rabbit's burrow. After few minutes, gnawing on a fox bone, the rabbit returns to his typewriter and resumes typing.

Soon a wolf comes along and stops to watch the hardworking rabbit.

Wolf: "What's that you are writing?"

Rabbit: "I'm doing a thesis on how rabbits eat wolves."

Wolf: "you don't expect to get such rubbish published, do you?"

Rabbit: "No problem. Do you want to see why?"

The rabbit and the wolf go into the burrow and again the rabbit returns by himself, after a few minutes, and goes back to typing.

Finally, a bear comes along and asks, "What are you doing?

Rabbit: "I'm doing a thesis on how rabbits eat bears."

Bear: "Well that's absurd!"

Rabbit: "Come into my home and I'll show you."

Scene:

As they enter the burrow, the rabbit introduces the bear to the lion.

Friday, March 26, 2010

Lion, Fox, Wolf And Rabbits!

टीम लीडरों का अपनेआप को मुख्य कर्ता-धर्ता जताने की परंपरा कोई नई नहीं है। कम से कम हमारे देश में तो जरूर...। पिछले 10 सालों के दौरान करीब आठ संस्थानों में नौकरी करने के दौरान एक-दो अपवादों को छोड़कर इसकी पुष्टि होती रही है। दिनभर अपने मातहतों के सामने टीम वर्क की दुहाई देते रहने के बाद जब अपने बॉस के सामने श्रेय लेने की बात आती है तो ज्यादातर प्रमुख अपनी काबिलियत को जताने का मौका नहीं चूकते। अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के समय जाने कहां उनकी टीमवर्क की भावना उड़न-छू हो जाती है।
ऐसी रिवाजों को लेकर प्रबंधन के छात्रों में कुछ कहानियां प्रचलित हैं। ऐसी ही एक कहानी नजफगढ़, नई दिल्ली से अजय सिंह ने भेजी है। मजा लीजिए...

---धर्मेंद्र कुमार

It's a fine sunny day in the forest and a lion is sitting outside his cave, lying lazily in the sun. Along comes a fox, out on a walk.

Fox: "Do you know the time, because my watch is broken."

Lion: "Oh, I can easily fix the watch for you."

Fox: "Hmm... But it's a very complicated mechanism, and your big claws will only destroy it even more."

Lion: "Oh no, give it to me, and it will be fixed."

Fox: "That's ridiculous! Any fool knows that lazy lions with great claws cannot fix complicated watches."

Lion: "Sure they do, give it to me and it will be fixed."

The lion disappears into his cave, and after a while he comes back with the watch which is running perfectly. The fox is impressed, and the lion continues to lie lazily in the sun, looking very pleased himself.

Soon a wolf comes along and stops to watch the lazy lion in the sun.

Wolf: "Can I come and watch TV tonight with you, because mine is broken."

Lion: "Oh, I can easily fix your TV for you."

Wolf: "You don't expect me to believe such rubbish, do you? There is no way that a lazy lion with big claws can fix a complicated TV."

Lion: "No problem. Do you want to try it?"

The lion goes into his cave, and after a while comes back with a perfectly fixed TV. The wolf goes away happily and amazed.

Scene:

Inside the lion's cave, in one corner are half a dozen small and intelligent looking rabbits who are busily doing very complicated work with very detailed instruments. In the other corner lies a huge lion looking very pleased himself.

Thursday, March 25, 2010

Oppps...I Forgot My Safety Belt!

जब कभी हम घर-दफ्तर आदि के रुटीन कामों से बोर हो जाते हैं या यह कहिए कि थक जाते है... तो कोसने लगते हैं अपने आप को, अपने काम को... और सोचते हैं कि 'क्या... यार! रोज का यही एक जैसा इतनी मेहनत का काम... और कोई तरक्की नहीं'। लेकिन क्या हमने कभी यह सोचा है कि हमारी तुलना में कुछ लोग कितनी विषम परिस्थियों में भी अपने को पूरी तरह 'इंजॉय' करते हुए इसे करते जाते हैं। यदि ये तस्वीरें आप देखेंगे तो शायद महसूस करेंगे कि हम और आप में से ज्यादातर लोगों का रोज का काम कितना आसान है। नई दिल्ली से अजय सिंह ने भेजी हैं। देखिए जरा...
---धर्मेंद्र कुमार










Thursday, March 18, 2010

नया साल... बधाइयां!

16 मार्च से नव संवत् 2067 प्रारंभ हो चुका है। ढेरों शुभकामनाएं... मुख्यत: चलन तो अंग्रेजी कैलेंडर का ही है लेकिन शुभ काम शुरू करने के लिए अभी भी ज्यादातर लोग हिंदी कैलेंडर का सहारा लेते हैं। लोगों ने नए साल की शुभकामनाएं दीं तो मेरी आठ साल की बेटी उरु ने प्रश्नवाचक निगाहों से मुझे देखा। क्योंकि अभी तक उसका सामना एक जनवरी से ही हुआ था...। हालांकि अब वह जान गई है कि यह भी एक नया साल है... यदि यही नया साल हो तो भी कोई हर्ज नहीं। फरीदाबाद के सेक्टर 31 से दीपक अग्रवाल ने यह कविता भेजी है। कविता पढ़िए और नए साल का मजा लीजिए...एक बार फिर से बधाइयां...
---धर्मेंद्र कुमार

नई उमंगे नई आशाएं

अंधकार में कर उजियारा

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा



दुनिया से आतंक मिटाएं

सभी शांति के दीप जलाएं

आतंक जग में जो फैलाते

उनको कहीं न मिले सहारा

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा



खेतों में फिर सोना बरसे

रोज़गार के अवसर निकलें

चहुंओर विकास की राह बनें

बह खुशियों की जीवन धारा

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा



स्व निर्भर हम तभी बनेंगे

लक्ष्य सामने कमर कसेंगे

आपस में अब नहीं लड़ेंगे

सदा करें भारत जयकारा

स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा...

Wednesday, March 17, 2010

Clean Yamuna Campaign At The City Of Taj On March 22

22nd March is the World Water Day. It’s the trash pick up from river banks and ponds day. So join the river cleaning campaign on March 22, 2010.
Each year we organize a programme to pick up trash from river banks and community ponds. Lots of students participate.
The idea is to sensitize people to the problem of dying rivers.
Our callous neglect and indifference is killing our life-lines, our water bodies. Look at the pile of polythene and waste dumps.
The river has been reduced to a sewage canal.
Is it too early to wake up or are we already late?
If you care for your river join us on March 22 at various locations along the Yamuna bank in the city of the Taj Mahal. Timings are between 9am to 12 noon.
Pick up the trash and express your resolve and your willingness to work to save the glory of the great Yamuna river.
Please join the programme at one of the ghats from Poiya ghat to Hathi ghat along the river. Many schools are participating. Senior citizens have also assured us support.
Can't you spare a few minutes to express your solidarity. Your presence will mean you care for the river. Your participation will send a strong message that you will not let the river die.
The same day volunteers in Washington DC will clean up river Potomac and in China groups will pick up trash from the river in Wuhan.
Please contact by email to info@agratoday.in and by phone on 9997186708 at Goverdhan Hotel, Delhi Gate, Agra.
For full coverage log on to Agratoday.in and Mediabharti.com
--Brij Khandelwal, Dharmendra Kumar and entire Mediabharti Web Solutions family.

Sunday, March 14, 2010

Embracing Imperfection!

खुशियों की चाभी हमारे हाथ में होती है। अब इसे किसी और की जेब में रखना है या अपनी में... ये हमें खुद ही सोचना होता है। अच्छी बात है... समझ में आ रही है।

जीवनभर दूसरों में कमियां निकालकर कभी-कभी हम खुद उन खुशियों से दूर रह जाते हैं जो हमारी हो सकती थीं। वजह यह होती है कि हम वह ढूंढ़ते हैं जिसमें ये भी हो और वो भी... और शायद सब कुछ हो... लेकिन क्या सब में वह सब होता है जो हम ढूंढ़ रहे हैं या हम में वह सब कुछ होता है जो सामने वाला ढूंढ़ रहा है। यह राज की बात है। इसको जान लेना चाहिए। जितना जल्दी हम जान जाएंगे उतनी जल्दी अपने को सुखी महसूस कर पाएंगे। तो चलिए आज से इस 'मिशन' में शामिल होते हैं।

मिशन है जल्द से जल्द खुशहाल होने का... और तरीका है ये कि किसी में संपूर्णता के बजाय यह देखें कि क्या अपूर्णता है उसके जीवन में... जिसे उसके जीवन में हमारी उपस्थिति पूर्ण कर सकती है।

आगरा से बृज खंडेलवाल ने ये वाकया भेजा है। कुछ विस्तार से समझ में आ जाएगी मेरी बात... शुभकामनाएं।

--धर्मेंद्र कुमार
When I was a little girl, I could remember, my mom making breakfast and dinner for us. And, I remember one night in particular, when she had made dinner after a long, hard day at work.

On that evening so long ago, my mom placed a plate of vegetables, salad and burnt chappati in front of my dad.

I remember waiting to see if anyone noticed.

Yet all my dad did was, to reach for his chappati, smile at mom and ask me how my day was at school.

I don't remember what I told him that night, but, I do remember watching him smear chatni on that chappati and eat every bite!

When I got up from the table that evening, I remember hearing my mom apologize to my dad for burning the chapati. And I'll never forget what he said.

Baby, I love burnt chapati.

Later that night, I went to kiss daddy good night and I asked him if he really liked his chapati burnt.

He wrapped me in his arms and said, Dear, your momma put in a hard day at work today and she's real tired, and besides, a little burnt chappati never hurt anyone.

You know life is full of imperfect things and imperfect people.

I am not the best housekeeper or cook.

What I'v learnt over the years, is that learning to accept each other's faults and choosing to celebrate each other's difference is one of the most important keys for creating a healthy growing and lasting relationship.

And that's my prayer for you today, that you will learn to take the good, the bad, and the ugly parts of your life and lay them at the feet of God because in the end, he's the only one who will be able to give you a relationship where burnt chappati isn't a deal-breaker.

We could extend this to any relationship, in fact. As understanding is the base of any relationship.

Be it a husband, wife or parent, child or even with friends.

Don't put the key to your happiness in someone else's pocket, but, into your own.

Friday, March 12, 2010

अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ टिप्स...

मेरे ऑफिस में पिछले एक दो हफ्ते से कई साथी अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ ज्यादा ही जागरूक नजर आ रहे हैं। साथ ही वे एक-दूसरे को अपने अनुभव के आधार पर टिप्स भी दे रहे हैं। कुछ वाकई बड़ी कारगर हैं तो कुछ नहीं भी हैं। कुछ के वैज्ञानिक आधार भी हैं। एक तर्क यह भी है कि एक बार आजमाने में क्या हर्ज है… तो आजमा के देखिए... मैं सोचता हूं कि मुझे भी इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए... सो दे रहा हूं। आगरा से बृज खंडेलवाल ने कुछ टिप्स भेजी हैं। लगे हाथ इन्हें भी आजमा सकते हैं। शुभकामनाएं...
--धर्मेंद्र कुमार

* Answer the phone by LEFT ear.

* Do not drink coffee TWICE a day.

* Do not take pills with COOL water.

* Do not have HUGE meals after 5pm.

* Reduce the amount of OILY food you consume.

* Drink more WATER in the morning, less at night.

* Keep your distance from hand phone CHARGERS.

* Do not use headphones/earphone for LONG period of time.

* Best sleeping time is from 10pm at night to 6am in the morning.

* Do not lie down immediately after taking medicine before sleeping.

* When battery is down to the LAST grid/bar, do not answer the phone as the radiation is 1000 times.

Here are some healthy tip for your smartness and physical fitness--

@ HEALTHY JUICES--

- Carrot + Ginger + Apple- Boost and cleanse our system.

- Apple + Cucumber + Celery- Prevent cancer, reduce cholesterol and eliminate stomach upset and headache.

- Tomato + Carrot + Apple- Improve skin complexion and eliminate bad breath.

- Bitter gourd + Apple + Soy Milk- Avoid bad breath and reduce internal body heat.

- Orange + Ginger + Cucumber- Improve Skin texture and moisture and reduce body heat.

- Pineapple + Apple + Watermelon- To dispel excess salts, nourishes the bladder and kidney.

- Apple + Cucumber + Kiwi- To improve skin complexion.

- Pear & Banana- regulates sugar content.

- Carrot + Apple + Pear + Mango- Clear body heat, counteracts toxicity, decreased blood pressure and fight oxidization.

- Honeydew + Grape + Watermelon + Soy Milk- Rich in vitamin C + Vitamin B2 that increase cell activity and strengthen body immunity.

- Papaya + Pineapple + Soy Milk- Rich in vitamin C, E, Iron. Improve skin complexion and metabolism. - Banana + Pineapple + Soy Milk- Rich in vitamin with nutritious and prevent constipation.

Monday, March 01, 2010

बजट की चिंता न करें... होली खेलें...!



बीते सप्ताह वित्तमंत्री ने बजट पेश किया। लोगों को कई उम्मीदें थीं... लेकिन ज्यादातर को निराशा ही मिली।  लेकिन... दुखी होने की जरूरत नहीं है। होली है आज... जमकर मजे करिए और होली मनाइए। होली की शुभकामनाएं देते हुए नई दिल्ली से कार्टूनिस्ट विकास अग्रवाल ने यह 'बजट की होली' भेजी है... होली आप सब को शुभ हो...:)
---धर्मेंद्र कुमार

Saturday, February 27, 2010

Why Singh Is King?

गाहे-बगाहे धर्म को लेकर चर्चाएं सुनाई पड़ती रहती हैं। अक्सर लोग धर्म और कर्मकांडों को लेकर भ्रम में रहते हैं।

धर्म का पालन करने में कोई बुराई नहीं है बल्कि यह अनिवार्य है लेकिन परेशानी कर्मकांडों और धर्म की आड़ में अपने को श्रेष्ठ साबित करने को लेकर है। निजी स्वार्थों की ही वजह है धर्म निरपेक्षता और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर बहसबाजी। जब सभी धर्मों का सार पूरी तरह एक ही है तब क्यों धर्मांतरण और क्यों धर्म निरपेक्षता की जरूरत...।

पिछले साल एनडीटीवीखबर.कॉम पर हम लोगों ने एक सर्वेक्षण किया था जिसमें करीब 70 फीसदी पाठकों का मानना था कि धर्म को लेकर ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि असली धर्म निरपेक्षता वही है जिसमें धर्म की बात नहीं है।

मतभेद तब उभरते हैं जब एक धर्म विशेष के लोग दूसरे धर्म के लोगों को अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने की कोशिश कर उस धर्म को अपनाने को उकसाते हैं या किसी राजनीतिक और सामाजिक बहाने से अपने लिए प्राथमिकताएं तय कराने की कोशिश करते हैं।

लेकिन, क्या धर्मांतरण या किसी और तरीके से वास्तव में कुछ हासिल होता है... आगरा से बृज खंडेलवाल द्वारा भेजी गई इस कहानी से शायद बिल्कुल स्पष्ट हो सकता है... पढ़िए और बस मुस्कराकर अपनी परेशानियों से जूझते रहिए... :)

शुभकामनाएं

---धर्मेंद्र कुमार

Each Friday night after work, Mr. Singh would fire up his outdoor grill and cook a Tandoori chicken and some Meat Kebabs. But, all of his neighbors were strict Catholics... and since it was Lent, they were forbidden from eating chicken and meat on a Friday.

The delicious aroma from the grilled meats was causing such a problem for the Catholic faithful that they finally talked to their Priest. The Priest came to visit Mr. Singh and suggested that he become a Catholic. After several classes and much study, Mr. Singh attended Mass... and as the priest sprinkled holy water over him, he said, “You were born a Sikh, and raised a Sikh, but now, you are a Catholic..."

Mr. Singh’s neighbors were greatly relieved, until Friday night arrived. The wonderful aroma of Tandoori chicken and Meat Kebabs filled the neighborhood. The Priest was called immediately by the neighbors and, as he rushed into Mr. Singh's backyard, clutching a rosary and prepared to scold him, he stopped and watched in amazement.

There stood Mr. Singh, holding a small bottle of holy water which he carefully sprinkled over the grilling meats and chanted: "Oye, you were born a chicken, and you were born a lamb, you were raised a chicken and you were raised a lamb but now you are a potato and tomato."

Friday, February 12, 2010

बुद्धिमता और प्रकाश के प्रतीक- शिव

आज महाशिवरात्रि का पर्व है। देशभर में ‘बम-बम भोले’ की गूंज हो रही है। न जाने कहां से मनीष मित्तल ने इस पर्व के बारे में कुछ जानकारी भेजी है। आप अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं...

---धर्मेंद्र कुमार

शिवरात्रि हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार फाल्गुन महीने की अमावस्या में मनाई जाती है जो कि अंग्रेजी कैलेन्डर के हिसाब से मार्च में होती है। शिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं और सारी रात मन्दिरों मे भगवान शिव का भजन होता है। सुबह भगवान शिव के भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते हैं। शिवरात्रि को महिलाओं के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है। महाशिवरात्रि के उत्सव पर महिलाएं अपने पति और पुत्र के लिए शुभकामनाएं करती हैं। लड़कियाँ अच्छे पति की कामना में भगवान शिव का पूजन करती हैं।

सुबह होने पर लोग गंगा में या खजुराहो के शिवसागर तालाब में स्नान करना पुण्य समझते हैं। भक्त सूर्य, विष्णु और शिव की पूजा करते हैं। शिवलिंग पर पानी या दूध चढ़ाते हैं।

रामायण में शिवभक्तों की कथा इस प्रकार कही गई है कि एक बार राजा भागीरथ अपना राज्य छोड़कर ब्रह्मा के पास गए और प्रार्थना की कि हमारे पूर्वजों को उनके पापों से मुक्त करें और उन्हें स्वर्ग में भेज स्थान दें। वह गंगा को पृथ्वी पर भेजें जो उनके पूर्वजों को इस बन्धन से छुड़ा सकती है और सब पाप धो सकती है। तब ब्रह्मा ने उसकी इच्छा पूरी की और कहा कि आप शिव को प्रार्थना करें वह ही गंगा का वेग संभाल कहते है। गंगा शिव की जटाओं पर उतरी उसके बाद पृथ्वी पर आई।

पानी चढ़ाना, मस्तक झुकाना, लिंग पर धूप जलाना, मन्दिर की घण्टी बजाना यह सब अपनी आत्मा को सतर्क करना है कि हम इस संसार के रचने वाले का अंग हैं।

शिव के नृत्य ताण्डव नृत्य की मुद्राएँ भी खूब दर्शनीय होती हैं। नृत्य में झूमने के लिए लोग ठंडाई पीते हैं।

पुराणों में बहुत सी कथाएँ मिलती हैं। एक कथा है कि समुद्र मंथन की। एक बार समुद्र से जहर निकला, सब देवी देवता डर गए कि अब दुनिया तबाह हो जाएगी। इस समस्या को लेकर सब देवी-देवता शिव के पास गए। शिव ने वह जहर पी लिया और अपने गले तक रखा, निगला नहीं, शिव का गला नीला हो गया और उन्हें नीलकंठ का नाम दिया गया। शिव ने दुनिया को बचा लिया, शिवरात्रि इसलिए भी मनाई जाती है।

पुराणों में और भी कथाएं मिलती हैं जो कि शिव की महिमा का वर्णन करती है परन्तु सारांश यह है कि शिवरात्रि भारत में सब जगह फाल्गुन के महीने में मनाई जाती है। हर जगह हरियाली होती है। सर्दी का मौसम समाप्त होता है। धरती फिर से फूलों में समाने लगती है।

सारे भारत में शिवलिंग की पूजा होती है जो कि रचना की प्रतीक है। काशी के विश्वनाथ मन्दिर में शिवलिंग को "ज्ञान का स्तम्भ" के रूप में दिखाया गया है। शिव को बुद्धिमता और प्रकाश का प्रतीक माना गया है। वह दुनिया का रचयिता है।
All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.