Sunday, November 15, 2009

दिल्ली में पहला प्रवासी फिल्म समारोह तीन जनवरी से

नई दिल्ली (भारत) (मीडियाभारती सिंडीकेशन सर्विस) 04 नवंबर : दिल्ली में तीन जनवरी से प्रवासी फिल्म समारोह होने जा रहा है। यह देश में पहला मौका होगा जिसमें प्रवासी भारतीयों की फिल्मों को दिखाया जाएगा। तीन से छह जनवरी तक इंडिया हैबिटेट सेंटर में चलने वाले इस समारोह में फिल्म जगत की बहुचर्चित हस्तियों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। समारोह में सलाम बांबे, मानसून वेडिंग, नेमसेक, मिसीसिपी मसाला आदि बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाली अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशिका मीरा नायर शिरकत करेंगी। शतरंज के खिलाड़ी, ए पैसेज टू इंडिया, गाँधी, राम तेरी गंगा मैली जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाले वाले सईद जाफरी के अलावा अमेरिकन देशी और कास्मोपोलिटन जैसी फिल्मों में अभिनय का छाप छोड़ने वाली वाली पूर्वा बेदी भी समारोह का हिस्सा होंगी।

प्रवासी फिल्म महोत्सव में जाने माने फिल्म निर्देशक और गंगाजल, अपहरण, मृत्युदंड जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित होंगे और समारोह का उदघाटन करेंगे। समारोह को प्रवासी भारतीयों और उनकी मातृभूमि के बीच दूरी कम करने का एक प्रयास बताया जा रहा है। साथ ही प्रवासी भारतीयों की समस्याओं, भावनाओं, जरूरतों और संघर्षों को समझने के प्लेटफॉर्म के रूप में भी फिल्म समारोह को देखा जा रहा है। प्रवासी टुडे ग्रुप और इंडिया हेबिटेट सेंटर इस समारोह को आयोजन कर रहे हैं। मॉरीशस इस समारोह का सहयोगी देश है।

Saturday, November 14, 2009

Advertisement Enquiry For Mediabharti.com


Send your Demand Draft or cheque to "1254, Housing Board Colony, Sector- 29, Faridabad, Haryana- 121008" in favor of ""Mediabharti Web Solutions"" payble at Faridabad. For further enquiry email to- content@mediabharti.com. You can also contact us by sending just an SMS. Type 'Ad' and send it to 09311520493.
All Rights Reserved With Mediabharti Web Solutions. Powered by Blogger.